पैसो के लेन देन के मामले में व्यक्ति पर चाकू से हमला हालत गंभीर

0
856
attack with knife
attack with knife

पुलिस थाना रामदास में पोस्ट ऐ एस आई सैमुअल मसीह ने पत्रकारों को जानकारी देते होए बताया कि तस्बीर सिंह ने पुलिस को इत्लाह डी कि मेरा भतीजा गुरजीत सिंह अपनी पत्नी राजवंत कौर जो की श्री गुरु हरगोबिन्द साहिब सिनिअर स्कैंडरी स्कूल में अधियापक है,को स्कूल छोड़ के घर आ रहे थे के पहले से ही ताक में खड़े सिंदर पुत्र दलीप सिंह निवासी रामदास ने उस को रोका और किसे पुराने लेन देन पर वारतालाप करते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया जो उस के पेट में एक दाएं और बाएं लगा जिस से उसकी हालत बहुत नाज़ुक हो गई अथवा वह धरती पर गिर गया पास की दुकानदारो ने उस को उठा के निजी हस्पताल में पहुचाया लेकिन उस की गंभीर हालत को देखते हुए तो उसे अमृतसर ले गये| पुलिस ने करवाई करते हुए दोषी खिलाफ मुकदमा किया और दोषी को गिफ्तार कर लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here