आंगनवाड़ी वर्करों में हेल्परों का मासिक मान भत्ता बढ़ा

0
833
आंगनवाड़ी वर्करों में हेल्परों का मासिक मान भत्ता बढ़ा
आंगनवाड़ी वर्करों में हेल्परों का मासिक मान भत्ता बढ़ा

आंगनवाड़ी वर्करों में हेल्परों का मासिक मान भत्ता बढ़ा

आंगनबाड़ी वर्करों का मासिक मान भत्ता 1000 व हेल्परों का 500 रुपये  बढ़ा

पंजाब सरकार ने आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों को तोहफा देते हुए उनके मासिक मान भक्तों में 1000 और 500 रुपये  की वृद्धि करने का फैसला किया है।सेवा पूरी होने पर वर्करों को एक लाख रुपये और हेल्परों को 50000 रुपये  की एक मुश्त वितीय लाभ भी दिए जाएंगे।इन फैसलों का एलान बुधवार को सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल कल्याण मंत्री अरुणा चौधरी ने पंजाब सिविल सचिवालय में तीनों आंगनबाड़ी यूनियनों के साथ मीटिंग के दौरान किया।इस मीटिंग में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कैप्टन संदीप सिंह संधू और सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल कल्याण विभाग की डायरेक्टर कविता सिंह भी मौजूद थे।

मंत्री ने कहा कि इस फैसले के वर्कर का मासिक मान भत्ता 5600 रुपये  से बढ़ाकर 6600 रुपये और हेल्पर का मान भत्ता 2800 रूपये से बढ़ाकर 3300 रुपये  प्रतिमाह हो जाएगा।यह वृद्धि अगले वित्त वर्ष से लागू होगी।वर्करों व  हेल्परों को बढ़ा हुआ मान भत्ता  1 अप्रैल 2019 से मिलेगा।पंजाब सरकार के इस फैसले से वर्करों व  हेल्परों को 45 करोड रुपए सालाना वित्तीय लाभ होगा।आंगनबाड़ी वर्करों का मासिक मान भत्ता 1000 व हेल्परों का 500 रुपये  बढ़ा।

मंत्री अरुणा चौधरी ने बताया कि आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर मानवते पर काम करने वाले वालंटियर  होने के कारण उनको नौकरी पूरी करने पर कोई भी वित्तीय लाभ नहीं मिलता था।उन्होंने कहा कि नौकरी की समय सीमा 70 साल होगी।उन्होंने यूनियन की अन्य मांगों को मानने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्राथमिक  क्लासो के बारे में यह फैसला किया गया कि पिछले साल नवंबर में सामाजिक सुरक्षा और शिक्षा विभाग की तरफ से जारी समझा मेमोरेंडम रूबरू लागू किया जाएगा।इस तरह बुनियादी ढांचे सहित अन्य प्रशासनिक मागों  को विभाग की तरफ से अपने स्तर पर हाल कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here