“अक्षय कुमार” ने फिर से मानवता धर्म निभाया

0
855

अभिनेता अक्षय कुमार अपनी अदाकारी के अलावा सोशल एक्टिविटी के कारण भी खबरों में छाए होते हैं। समाज हित हो या देश हित दोनों ही कार्यों में अक्षय कुमार अपना बराबर का योगदान देते हैं। ऐसे ही एक समाज हित के कार्य की वजह से ‘अक्की’ फिर एक बार सुर्ख़ियों बने हुए हैं। अक्की की इस बात को जानकर आपको उनपर और भी ज़्यादा गरवा महसूस होगा। आकी की एक फैन ऋतू ने फेसबुक पर यह बात शेयर की है। शूटिंग के दौरान एक छोटा ग़रीब लड़का ‘अक्की’ की की कार साफ़ कर रहा था। जब अक्की उस गरीब लड़के पास गए वो लड़का डर गया, और रोते हुये बोला की “साहब आप मुझे गाड़ी साफ करने के पैसे भले ही मत देना पर मुझे मारना मत मैनें 2 दिन से कुछ नही खाया।

बॉलीवुड स्टार ‘अक्की’ ने झट से उस लड़के का हाथ पकड़ कर अपने पास बिठाया। उससे कुछ बातें की और खाना खिलाया।। पोस्ट के मुताबिक़ ‘अक्की’ ने उस लड़के से उसके माता-पिता के बारे में पूछा लेकिन उस लड़के ने कहा की उसे अपने माँ बाप के बारे में कुछ याद नहीं है, तो अक्की की आँख भर आईं। ‘अक्की’ ने उस भीख मांगनेवाले लड़के की पढाई की ज़िम्मेदारी ली। खाना खिलाने के बाद ‘अक्की’ उसे अच्छे बोर्डिंग भेज दिया। ‘अक्की’ को जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जो जवाब दिया वो वाकई लाजवाब है।‘अक्की’ ने कहा की देश की लोग मुझे करोड़पति बना सकते हैं, तो क्या मैं उनके लिए इतना भी नहीं कर सकता क्या।अंत में देश मेरा पैसा घूम फिर के देश का ही तो पैसा है। बॉलीवुड के दबंग खान भी कुछ इसी तरह की सोच रखते हैं।

बता दें की, इस साल अक्की की 2 फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं और दोनों भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी हैं। ‘अक्की’ की फिल्म ‘रुस्तम’ रिलीज़ होनेवाली है, कहा जा रहा है की यह फिल्म भी आसानी से 100 करोड़ रूपए कमा लेगी। ‘अक्की’ की समाजसेवा और उनकी तरक्की देखते हुए इस बात पर यकीन होता है की जो दुआएं लेता है उसे उपरवाला दिल खोल कर देता है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here