पेंशनरकारो ने पंजाब सरकार पर पावर कॉम मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की :

0
1053
Power Comm Management:
Power Comm Management:

पेंशनर एसोसिएशन सबअर्बन मंडल अमृतसर बिजली निगम ट्रांसको की एकत्रित|  डिवीजन प्रधान रामलुभाया मजीठिया की उपस्थिति में बिजली घर मजीठा में हुई | जिसमें  पेंशनरों को आ रही मुसीबतों पर सूबा कमेटी की ओर से  आए नए संघर्ष प्रोग्रामो संबंधित खुलकर विचार चर्चा की गई | प्रधानों को  संबोधित करते पावर कॉम मैनेजमेंट और पंजाब सरकार पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि उपरोक्त की ओर से  पेंशनरों कीमागों की और ध्यान नहीं देय जा रहा इस लिए सारे पेंशनरों में  गुस्से की लहर कर गई है |उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को पटियाला के मुख्य दफ्तर में विशाल रोज धरना किया जाएगा| वक्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि सेवामुक्त कर्मचारियों ने बिजली बोर्ड आधारे को अपना खून पसीना एक करके बड़ी मेहनत के साथ बनाया है परंतु बिजली  कर्मचारी मुक्ति के बाद  बिजली यूनिटों की कटोती से परे है|    जत्थेबंदी मांग कर रही है कि सूबा कमेटी की  जल्द से जल्द मीटिंग करवा के  समस्या का  हल  करवाया जा सके जिसमें   बिजली यूनिटों की कटोती की जाये , बंद की गई कैशलेस ट्रीटमेंट सकीम सुचारू ढग से दुबारा शुरू की जाए, मेडिकल भत्ता 500 से बढ़ाकर 2000 रुपये किया जाए ठेकेदारी सिस्टम बंद करके नहीं और पक्की भरती की जाये| बुलारे ने चेतावनी देते हुए कहा कि  अगर  पावर कॉम  मैनेजमेंट/ पंजाब सरकार ने  पेंशनरों को यूनिटों पर कटोती देने के साथ साथ और कई मागों का हल नहीं किया गया तो  जथेबंदी की ओर से संघर्ष  को और तेज किया जाये गा | इस मीटिंग में मंडल प्रधान रामलुभाया सीनियर मीत प्रधान महिंदर सिंह खैहरा मीत प्रधान सुखदेव सिंह , सकातर जोगिंदर सिंह सोई सहायक  रविंद्र सिंह कौशल जगमोहन दविंदर सिंह सुपारीविंड  कश्मीर सिंह कोटला सुल्तान सिंह हरभजन सिंह जसपाल सिंह गायक कलाकार जगदीश सिंह सॉन्ग खजांची हरभजन सिंह जलालपुर और गुलाम सिंह डांडिया रास खुशीपुर ने संबोधित करते हुए 13 सितंबर को मुख्य दफ्तर पटियाला में पंजाब पधरी विशाल रोज धरने में पहुंचने की अपील की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here