डेरा सिरसा मुखी को जेल में गए हुए 2 सप्ताह हो गए है पर उस की अभी तक आपने परिवार के किसी भी सदस्य से मुलाकात नही हो सकी है और न ही किसी रिश्तेदार से फ़ोन पर बात हो सकी है |डेरा मुखी इस दोरान 2 बार अपने वकील को जरूर मिल पाया है|डेरा मुखी ने अपने परिवार के सदस्यो और करीबी लोगो के 10 नाम और 2 टेलीफोन नंबर जेल के प्रशासन को सोंप दिए है और जेल प्रशासन ने इन नामो और फ़ोन नंबरों को वेरिफिकेशन के लिए संबंधित जिला प्रशासन को भेज दिया है |इन में से अभी डेरा चेयरपर्सन विपासना की ही वेरिफिकेशन हो सकी है |डेरा मुखी का बेटा विदेश में होने के कारण और हनीप्रीत के रूपेश होने के कारण और उस की माता ,बेटिया ,जवाई और बहु के भी डेरे में न होने के कारण अभी तक वेरिफिकेशन नही हो पाई है और न ही इन सदस्यों से मुलाकात हो पाई है |डेरा मुखी न केवल अपने परिवार के सदस्यों से मिलना चाहते है ,बल्कि जल्द से जल्द जमानत पर बाहर आ के डेरा संभलना चाहते है | आज डेरा मुखी को मिलने उस का वकील गुरदास सिंह जेल में गया और कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ और वकालतनामे पर हस्ताक्षर करवाने के इलावा 16 सितम्बर को सी.बी.आई.अदालत में हत्या के 2 मामलो में होने वाली सुनवाई संबधी सलाह मशवरा किया | बताया जा रहा है कि डेरा मुखी ने अपने वकील को कहा है कि उस के परिवार के सदस्यो से जल्द से जल्द मिलाने का यतन किया जाए |वकील से मिलने के बाद डेरा मुखी को जेल की कैंटीन से मिलने वाली सहुलते शुरू होने कि उमीद है | अभी तक उस को जेल में कोई भी काम नही करने दिया गया है ,क्योकि काम के लिए उस को जेल से निकाल कर बाकि के कैदियों के साथ जेल की वर्कशॉप में लिजाना होगा ,जो कि किसी भी तरह से सुरक्षित नही माना जा रहा है|पिछले 2 हफ्तों से डेरा मुखी ने अपना ज्यादा समय सोने में और जेल की छत और दीवारों को देख के बिताया है |उस के पास जेल के 2 -3 सीनियर कैदी जिनको अक्सर जेल में नम्बरदार कह के बुलाया जाता है | वह घूमते रहते है |डेरा मुखी के खाने से ले कर सोने तक की सारी गतिविधिया जेल के सी .सी.टी .वी कैमरे में कैद हो रही है और जेल प्रसासन निरंत्रण उस पर नजर रख रहा है |उस के जेल आने के बाद बाकी कैदियों की गतिविधिया बहुत कम हो गयी है और इन कैदियो को न तो डेरा मुखी के बेरक के पास जाने दिया जाता है और न ही बिना कारण इधर उधर घुमने की आजादी है |आस की जा रही है कि अगले हफ्ते शायद डेरा मुखी को मिलने के लिए उस के परिवार के सदस्य जाए| जब उस को अपने परिवार सदस्यो से मुलाकात के लिए बेरक से बाहर लाया जाएगा तो इस दोरान जेल के बाकी कैदियो कि सारी गतिविधिया रोक दी जाएगी और उन को उन के बेरको में वापस बंद करने के बाद ही डेरा मुखी की मुलाकात करवाई जाएगी ऐसा डेरा मुखी कि सुरक्षा को ले कर किया जा रहा है |