ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में चोथे ही दिन 20 दोड़ो के रहते हराया
शकेब अल हसन के 85 दोड़े पर 5 विकेट के दुसरे सर्वश्रेष्ट पर्दर्शन के बदोलत बंगलादेश ने अपनी घरेलु धरती में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक एतेहसक जीत दर्ज कर ली है I हालाकि इस मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत थी I पर चोथे दिन मेजबान की गेंदबाजी ने सारे मैच का रुख पलट के रख दिया और 265 दोड़ो का टारगेट पीछा कर रही कंगारू टीम को 79.5 ओवर में 244 दोड़ो के अन्दर आल आउट करके 20 रनों से मैच जीत लिया I दुनिया के स्टार आलराउंडर शकेब अल हसन ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को आसान टारगेट तक भी पहुँचने नहीं दिया I शेरे बंगला स्टेडियम में हालाँकि डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने मैच को संभल रखा था I पर उनकी यह कोशिश टीम को जीत नहीं दिला सकी और बंगलादेश ने 1 – 0 से लीड बना ली है I
bangladesh wins cricket test match