गुरमीत राम रहीम के गदी पर बैठने के उपरान्त ही डेरे का सम्राज खड़ा हुआ है |डेरे के अंदर दाखिल होने के बाद ही डेरे के अंदरूनी राज का खुलासा हो सकेगा |डेरे के अंदर से कई तरह की गैरकानूनी और संदेह वस्तुए मिलने पर लोगो की और से अभी अनुमान ही लगाये जा रहे है |सुचना अनुसार डेरे की स्थापना 1948 में हुई है जिस के पहले संचालक साह मस्ताना नियुकत हुए थे |जिस के बाद गदी शाह सतनाम को दी गई| डेरे की स्थापना के समय डेरे पास केवल पांच किले जमीन थी जो दूसरी गदी तक 25 किले तक पहुंच गई |वर्ष 1990 में डेरे के तीसरे नंबर पर गुरमीत राम रहीम नियुकत हुए और डेरे का विशाल सम्राज्य स्थपित होने लगा |सूत्रों से मिली सुचना के अनुसार डेरे की सम्पति 600 करोड़ से भी अधिक बताई जा रही है |नये डेरे के पास 700 किले जमीन है |जिस में अम.एस .जी .वस्तुए बनाने वाली फेक्टरीओ के इलावा डेरे के स्कूल और कॉलेज भी स्थापित है| सच मार्किट के इलावा कई निवास क्लोनिया भी स्थापित है सूत्रों के अनुसार अधकारियो की और से डेरे के खातो का पता कर के उन्हें भी सील करने की कारवाही शुरु की जा रही है |डेरे मुखी की पुशाके और उन का फिल्म में कम करने का ढंग चाहे लोगो को मालूम हो गया है पर डेरे के अंदरूनी राज अभी खुलने बाकी है सेना के अंदर दाखिल होने के बाद ही यह राज खुल सकते है | जानकारों का कहना है के सरकार अभी भी डेरे की मदद कर रही है और अंदरूनी राज छुपाने के लिए उन्हें मोका दे रही है यह तो समय ही बताएगा कि अंदर क्या छुपा है और वह कोन सी गुफाओ में है ?