राजासांसी(अमृतसर) में मुफ्त मेडिकल कैंप लगाया

0
837

स्थानिक कस्बा राजासांसी(अमृतसर) के कान्वेंट स्कूल में डॉक्टर सिन्हा देबटिक क्लीनिक रणजीत एन्विनुए द्वारा कान्वेंट स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी,प्रिंसिपल और पशु हस्पताल के मुखी डा:विशाल माडिया इंस्पैकटर बलराज सिंह अदली वाला के साझे सहयोग के साथ मुफ्त मडिकल कैंप लगाया गया | जिसमे शुगर और दिल की बीमारियों के माहिर डा:आशीष सिन्हा,और महिला रोगों के माहिर डा:राज कुमारी द्वारा 500 मरीजो का मुफ्त चैकअप किया और मुफ्त मेडिसिन भी दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here