दिल्ली से 8 दिसंबर को अनंदपुर साहिब तक आयोजित होगा महान शीश भेट नगर कीर्तन
— अखिल भारत हिन्दू महासभा नगर कीर्तन में करेगी पूर्ण सहयोग , जगह जगह होगा नगर कीर्तन का स्वगात
अमृतसर , 4 दिसंबर
दशमेश तरना दल पंजवां निशान मिसल शहीद बाबा बीर सिंह मुखी बाबा मेजर सिंह ने कहा कि संगठन की ओर से श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिन को समर्पित का विशाल महान शीश भेट नगर कीर्तन आयोजित किया जा रहा है। 8 दिसंबर को गुरुद्वारा शीश गंज दिल्ली से आयोजित होने वाले इस नगर कीर्तन को अखिल भारत हिन्दू महासभा की ओर से भी पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है। बाबा मेजर सिंह अमृतसर में अखिल भारत हिन्दू महासभा की स्थानीय शाखा के नेताओं के साथ नगर कीर्तन को लेकर आयोजित की गई बैठक के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गगन भाटिया व जिला अध्यक्ष राज कुमार शर्मा व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
बाबा मेजर सिंह ने बताया कि नगर कीर्तन 8 दिसंबर को दिल्ली के शीश गंज गुरुद्वारा से शुरू होकर 11 दिसंबर को तख्त केसगढ साहिब अनंदपुर साहिब में संपन्न होगा। नगर कीर्तन दिल्ली से सोनीपत, पानीपत, करनाल , मुहाली , खरड़ , कुराली , कीरतपुर साहिब आदि शहरों से होता हुआ अनंदपुर साहिब पहुंचेगा। इस नगर कीर्तन में अलग अलग संस्थाओं के साथ अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी स्वागत करेंगे। दिल्ली से नगर कीर्तन रवाना होने के दौरान अखिल भारत हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्याश्री चौधरी भी नगर कीर्तन में हिस्सा लेंगी। इस कीर्तन में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह और तख्त केसगढ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह भी हिस्सा लेंगें।
हिन्दू महासभा के पदाधिकारी गगन भाटिया और राज कुमार शर्मा ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर जी ने हिदू धर्म की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है। गुरु साहिब का बलिदान हिन्दू समाज किसी भी तरह भुला नहीं सकता। इस लिए इस महान शीश भेट नगर कीर्तन को हिन्दू महासभा दिल्ली से लेकर अनंदपुर साहिब तक हर तरह का सहयोगी देगी। नगर कीर्तन को जगह जगह पर भव्य स्वागत किया जाएगा।