अमर बलिदानी सरदार भगत सिंह जी के जन्मदिवस पर शत शत नमन।

0
2362
bhagat singh
bhagat singh
#28सितम्बर
अमर बलिदानी सरदार भगत सिंह जी के जन्मदिवस पर शत शत नमन।

अपना जीवन भारतमाता को गुलामी से मुक्त करवाने के लिए समर्पित कर देने वाले इस युवा क्रन्तिकारी को यह देश सदा याद रखेगा । हजारो वर्षो तक इस देश के युवा इनसे प्रेरणा लेकर अपने गांव शहर में परिवर्तन लाने के लिए प्रयास करते रहेंगे ।

बचपन में एक बार कुछ बुजुर्गो ने भगतसिंह से पूछा ” बेटे तुम अपने दोस्तों को लेकर सारा दिन गांव में देश की आजादी के के लिए खेलते खेलते गीत गाते रहते हो , क्या इससे देश
आजाद हो जाएगा ?” तब भगत सिंह ने कहा था ” मैं तो छोटा हूँ इसलिए देश का तो पता नहीं पर अपने गांव को  तो जरूर आजादी दिलवाने में सफल हो जाऊँगा , ऐसा मुझे विश्वास है।”

भगत सिंह के इसी स्वप्न  को पूरा करने के लिए…

तो आइये ! आज आप भी अपने क्षेत्र में यह कार्य प्रारम्भ करके बलिदानी भगतसिंह के स्वप्नों  को पूरा करने में अपना योगदान दीजिये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here