बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान की फिल्म टयूबलाइट रिलीज हो गई है और बड़ी धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस में आगे बढ़ रही है उधर सलमान के प्रशंषको ने मुबई के मालगाव के एक थिएटर में पटाके चला दिए चलती होई फिल्म के दोरान इस तरह करने से
थिएटर में भगदड मच गई | इस के बाद थिएटर के मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी इस सम्बंध पुलिस ने ९ लोगो को ग्रिफतार कर लिया है अहम बात यह है की अबतक फिल्म टयूबलाइट ने बॉक्स ऑफिस पर १६२ करोड़ की कमाई कर ली है |