अब वीडियो कॉलिंग करें WhatsApp पर

0
754

WhatsApp ग्रुप पर वीडियो कॉलिंग WhatsApp अपने ग्रुप पर वीडियो कॉलिंग फीचर को एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए जारी करना शुरू कर दिया है हालांकि अभी यह फीचर कुछ चुनिंदा यूजर्स को ही मिल रहा है WhatsApp आईओएस यूजर्स वीडियो कॉल में नए मेंबर्स को जोड़ने की इस पिक्चर को 2.8 वृंदावन में देख सकते हैं वहीं एंड्रॉयड यूजर्स को यह फीचर 2018 145 और इसके ऊपर के वर्जन मिलेगा कैसे करेगा कार्य यह फीचर इस पिक्चर के तहत वीडियो कॉल करते समय यूजर्स को तीन अन्य मेंबर जोड़ने का विकल्प मिल जाएगा इस तरह WhatsApp में ग्रुप वीडियो कॉलिंग की जा सकेगी Facebook के कुछ समय पहले कुछ ऐसी टेबल्स कॉन्फ्रेंस में कहा गया था कि WhatsApp में जल्द वीडियो कॉलिंग फीचर के साथ स्कर्ट्स फीचर भी आने वाला है हलाकि WhatsApp स्कर्ट्स फीचर अभी आधिकारिक रूप में जारी होने में समय है w भी टाइप हो के मुताबिक यह फीचर अभी कुछ यूजर के लिए जारी किया गया है अगर आप चुनिंदा यूज़र्स में से नहीं है तो आपको इस फीचर के लिए इंतजार करना होगा कैसे करें चेक अगर आप WhatsApp के लिए लेटेस्ट वर्जन पर हैं तो यह फीचर आपको मिला है या नहीं यह जानने के लिए होम स्क्रीन पर कॉल ऑप्शन में जाएं इसके बाद किसी भी कांटेक्ट को वीडियो कॉल करके देखें के अन्य मेंबर्स को ऐड करने के लिए नया बटन उपलब्ध है या नहीं इसके इलावा WhatsApp जल्द अपने 1 पॉइंट 5 मिलियन यूजर के लिए चैट फिल्टर फीचर लेकर आ रहा है WhatsApp की पूरी चैट किसी एक की वर्ड को ढूंढना मुश्किल और परेशानी करने वाला हो सकता है WhatsApp इसी परेशानी को दूर करने का काम कर रहा है चैट फिल्टर फीचर से यूजर किसी एक शब्द को फिल्टर लगाकर ढूंढ पाएंगे सर्च पर टाइप करने से फिल्टर लिस्ट खुल जाएगी जो रीडर्स ब्रॉडकास्ट मैसेज किया ग्रुप में फिल्टर का इस्तेमाल करने देगी हालांकि यह भी हो सकता है कि यह फीचर WhatsApp बिजनेस में आए WhatsApp पर शेयर कर सकेंगे फेसबुक की पोस्ट WhatsApp Facebook और इंस्टाग्राम के पुराने फीचर का हिस्सा बनने जा रहा है जिस तरह इंस्टाग्राम पर की गई पोस्ट को Facebook पर पोस्ट किया जा सकता है ठीक उसी तरह Facebook पर की गई पोस्ट को सीधे WhatsApp पर शेयर किया जा सकेगा खबरों के मुताबिक Facebook इस पिक्चर को टेस्टिंग कर रहा है हलाकि अभी Facebook या WhatsApp की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है Facebook ऐप में शेयर बटन पर टाइप करने के आगे आप को शेयर ना हो और राइट पोस्ट के विकल्प दिखाई देते हैं मगर बीटा यूजर्स को सेंड इन WhatsApp के नाम से तीसरा विकल्प भी दिखाई दे रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here