इस्लामाबाद, चैंपियन ट्राफी २०१७ में पाक टीम के विजेता बनके बाद कप्तान सरफराज अहमद को टेस्ट मैच की कप्तानी भी दी गयी एस तरह उने अब तीन फार्मेट भाव टेस्ट, एक दिन और टी-२० में पाकिस्तान की टीम के कप्तान होगे| इस्लामाबाद में आज विजेता टीम के सन्मान में रखे एक प्रोग्राम में पी सी बी के चेयरमैन ने सरफराज को टेस्ट टीम का कप्तान बनाये जाने का ऐलान किया|