साध्वी मामले 20 साल वर्ष की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम के खास अंगरक्षक ओम बुडानिया पुलिस के शिकंजी में आ गया है वह राजस्थान पुलिस का सिपाही है जिसको पंचकूला की क्राइम ब्रांच की टीम ने हिरासत में ले लिया है क्राइम ब्रांच को ओम बुडानिया से हनीप्रीत इंसां बारे अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है गुरमीत राम रहीम मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच पुलिस ने बुडानिया से पूछताछ के लिए 1 दिन पहले हम वो नगर पुलिस मुखी को ईमेल भेजकर पंचकूला में बुलाया था ओम बुडानिया राम रहीम का बेहद नजदीकी था कई सालों से राजस्थान पुलिस की ओर से बाबाजी का अंगरक्षक था और उनकी ही ड्यूटी करते हुए बाबा जी का भगत बन गया गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद से हमें नगर पुलिस लाइन में तैनात था उस पर दोष है कि उसने गुरमीत राम रहीम को भगाने की कोशिश की थी|