550वें प्रकाश उत्सव को समर्पित महान गुरमति समागम

0
581
550वें प्रकाश उत्सव को समर्पित महान गुरमति समागम

श्री गुरु नानक देव जी के 500वें प्रकाश उत्सव को समर्पित महान गुरमति समागम करवाया गया इस दौरान छेहरटा और खंडवाला अमृतसर की समूह सभा सोसायटीओं के सरपरस्त हाजिर हुए डॉक्टर तजिंदर सिंह ,गुरमीत सिंह बॉबी और जत्थेदार सुखदेव सिंह खालसा की ओर से आई संगत व मुख्य मेहमानों का स्वागत किया गया मुकाबले के दौरान पंजाब भर में 8 टीमों ने भाग लिया वर् विभिन्न टीमों ने गतका के जौहर दिखाए मुकाबले में पहले स्थान पर बाबा बिधि चंद साहिब गतका अखाड़ा, दूसरे स्थान पर पंजाब गतका स्पोर्ट्स अकादमी बटाला और तीसरे स्थान पर जेतंग गतका अखाड़ा छेहरटा साहब रही टीम को क्रमश: 11हजार व ट्रॉफी ,7100 सो रुपए व नगदी देकर सम्मानित किया

अन्य भाग लेने वाली टीमों को किराया व शील्ड तथा सिरोपा देकर प्रोत्साहित किया गया इस मौके पर डॉ मनमोहन सिंह भागोवालीया, गुरमीत सिंह, सरबजीत सिंह राजू, हरमीत सिंह, भाग सिंह, बलजीत सिंह मिंटू और हरविंदर सिंह, मनजीत सिंह किशोर नगर, इंद्रजीत सिंह मिंटू अरोड़ा, कुलविंदर सिंह, खजान सिंह फर्नीचर वाले, गुरमीत सिंह बॉबी की ओर से जजमेंट की सेवा निभाई गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here