कैसे रखें किचन को साफ सुथरा

0
765

किचन हो सकती है जम फ्री किचन घर का सबसे गर्म हिस्सा होता है जहां से सबसे ज्यादा हिट निकलती है इस एरिया को कोई रखना बेहद जरूरी है तभी आप इसमें काम कर सकेगी आइए जानें कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से किचन में थोड़ी सी फेरबदल करने से ताजगी का अहसास होगा किचन घर का सबसे अहम हिस्सा होता है और परिवार के हर व्यक्ति के स्वास्थ्य से जुड़ा होता है कहते हैं कि किसी के जीने का सही तरीका जानना हो तो सबसे पहले उसके किचन को देखें जिसका किचन परफेक्ट है उसका घर तो परफेक्ट होगा इसलिए इस बात को नजरअंदाज ना करें और किचन को बनाएं साफ सुथरा और पोलूशन फ्री किचन किचन को नई टीम से सजाएं मौसम के अनुसार दीवारों पर पीले लाल या ऑरेंज कलर का पेंट करवाएं यह रंग ब्राइट और वह है जो गर्मियों के हिसाब से सही रहते हैं और आप को कूल रखने में मदद करते हैं ब्राइट रंगों का इस्तेमाल अग्रवाल पर ब्राइटनेस नहीं करवाना हो तो किचन में प्रयोग होने वाले कुछ सामान्य से क्रोकरी बुक जा रावल टेबल कवर किचन को ब्राइट रंगों से सजा सकते हैं ब्राइट कलर्स की टाइल से भी मिल सकता है किचन किचन की सजावट के लिए तरह-तरह की रंग बिरंगी फूलों और स्टैंड कैंडल्स से भी सजाएं यहां हैंगिंग लाइट लगाएं किचन प्लांट्स किचन को प्राकृतिक रूप प्रदान करने के लिए उसमें बोनसाई प्लांट्स लगा सकती हैं किचन की लड़कियों पर आप रंग-बिरंगे गमलों को रखकर रिफ्रेशिंग लुक भी दे सकते हैं चिमनी को रखे साफ खाना बनाते समय एग्जॉस्ट फैन या चिमनी ऑन रखें इससे खाने की गंध बाहर निकल जाती है और घर में दूंगा नहीं फैलेगा सबसे महत्वपूर्ण ध्यान देने वाली बात यह है कि चिमनी के फिल्टर एग्जास्ट फैन की सफाई नियमित अंतराल पर जरूर करें तभी यह ठीक से काम कर सकेगा और गर्मी का एहसास भी कम होगा सिंह एरिया किचन के लिए खास दो खाने वाले सिंह का इस्तेमाल करें जिसमें बर्तन धो कर रखने की जाली दार जगह होती है एक तरफ बर्तन धोने के साथ जाली में बर्तन को रखा जा सकता है जिसका पानी में ही गिरता है और किचन की अन्य जगह गीली नहीं होती खिड़की खोले पूरी पकोड़े या फ्राइड फ़ूड बनाते समय किचन के साइड वाली खिड़की को जरूर खोल दे बाहर की हवा आने देऔर गर्मी दोनों कम महसूस होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here