भूटान क्यों है खुशहाल देश

0
859

क्या हम इससे कुछ सीख सकते हैं कुदरत को बचा कर रखा इसलिए दुनिया का सबसे खुश और शान देश बना भूटान दुनिया के 5 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के साथ शहर शामिल है लेकिन भारत पड़ोसी देश भूटान से एकदम उलट है भूटान दुनिया का प्रदूषण मुक्त देश है और खुशहाल देश भी इस उपलब्धि में जितना योगदान सरकारी नीतियों का है उतना ही यहां के लोगों का भी इसकी खूबसूरती देखकर देश दुनिया से पर्यटक यहां पहुंचते हैं बुटान के जाने-माने चिंतक और ग्रॉस नेशनल हैप्पीनेस सेंटर भूटान के प्रमुख डॉ क्षेत्र कहते हैं कि भूटान के लोग प्रकृति को भगवान मानते हैं वहां आज भी कई पीढ़ियां एक साथ एक ही घर में रखती की फिकर के साथ रहती हैं भूटान की जीडीपी भारत की तुलना में बहुत कम है मगर वहां के लोग प्रसन्न चित्त संतुष्ट व्यक्ति से प्रेम करते हुए जीवन मूल्य को देखते हुए आगे बढ़ रहे हैं पहला देश में बचाएं 70 फ़ीसदी जंगल बुटान की सबसे बड़ी ताकत यहां के जंगल जिससे दुनिया का सबसे हरा भरा देश माना जाता है प्रकृति के घरे भूटान को दुनिया का सबसे ज्यादा ऑक्सीजन बनाने वाला देश माना जाता है यहां के 70 प्लीज हिस्से में जंगल है ऊंचे पर्वत नदियों का साफ पानी और हरियाली जहां की खासियत है यहां जितना कार्बन साल भर में पैदा होता है उसे जहां के जंगल ही नष्ट कर देते हैं इस कारण भूटान प्रदूषण है जंगल को बचाने के लिए सरकार ही नहीं जहां के लोग भी बराबर योगदान देते हैं दूसरा 20 साल से प्लास्टिक पर बैन प्लास्टिक किस हद तक खतरनाक है इसमें बहुत पहले समझ लिया गया था 20 साल बाद भी कई देशों ने इस नियम को अपने यहां लागू नहीं किया आज समुंदर की गहराई टर्न ओं प्लास्टिक कचरा पहुंच रहा है राष्ट्रीय पर्व पर निबंध लगाने के नियम को जहां का हर नागरिक अभियान की तरह मानता है और शक्ति से इसका पालन भी करता है तीसरा पहला देश है जिसमें तंबाकू निरोधक कानून बनाया भूटान की ज्यादातर नीतियां ऐसी है जो पर्यावरण और लोगों दोनों की सेहत को दुरुस्त रखने का काम करती हैं सिगरेट और धूम्रपान से भूटान की लड़ाई काफी पुरानी है कहते हैं राशि में तंबाकू पर कानून लाने वाला पहला देश था 1990 में यहां तंबाकू और सिगरेट के खिलाफ अभियान और सख्त हुआ नतीजा भूटान के करीब smoke-free घोषित किए गए 2004 में समथिंग को पूरे देश में बैन कर दिया गया कानून के मुताबिक सिगरेट और तंबाकू के सेवन करते पकड़े जाने पर सीधी जेल होगी और जमानत नहीं दी जाएगी चौथा हरियाली बढ़ाने का रिकॉर्ड बनाया भूटान की हरियाली और रस्ता के चर्चे विदेशों में भी हैं देशों को और हरा-भरा बनाने के लिए 2015 में सोशल फॉरेस्ट्री डे के मौके पर भूटान में 100 जवानों की टीम ने मिलकर 1 घंटे में शेर पेड़ लगाए सावधान लगाने के लिए भूटान का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ इस बार के मुकाबले 10000 लगाए गए 2015 में हजारों लोगों ने भूटान के राजा रानी के पहले बच्चे राजकुमार ग्याल से प्ले जन्मदिन का जश्न पौधे लगाकर मनाया गया पांचवा पर्यावरण पर पैदल दें कि पिछले साल भूटान मैं वृक्ष पर्यावरण दिवस को पैदल दिवस के रूप में मनाने की पहल की गई थी भूटान के यातायात विभाग रॉयल भूटान पुलिस के निर्देशक के अनुसार देशभर के शहरी क्षेत्रों में यातायात बंद रहा था सड़कों पर आपातकालीन सेवा वाले वाहनों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया था देश में नहीं है कोई वृद्ध आश्रम दिलचस्प बात है कि भूटान में एक भी वृद्ध आश्रम नहीं है और यहां के लोगों का मानना है कि हमारे समाज में ऐसी जगह होनी भी नहीं चाहिए भूटान के चिंतक डॉ सांगू क्षेत्री कहते हैं यहां समाज के लिए कलंक है जिसने हमें जन्म दिया उस मां को हमें वृद्ध आश्रम में छोड़ना पड़ता है जब तक हम नकारात्मक विचारों से जुड़े रहेंगे पर संता हमसे होशो दूर रहेगी जब मैं प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्य करता था तो कोशिश करता था कि अधिक से अधिक लोगों से मिलो हम भी यही करें जब भी किसी व्यक्ति से मिले तो कोशिश करें के चेहरे पर मुस्कान बनी रहे हरावल पंजाब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here