नकदी-कीमती सामान लेकर फरार पत्नी ने पति और सास-ससुर को दिया जहर

0
1216

एक महिला चंद पैसों की खातिर अपने पति और सास-ससुर को जहरीला पदार्थ देकर घर में पड़ा कीमती सामान और नकदी लेकर फरार हो गई. महिला इस जहरीले पदार्थ को अपनी सौतेली बेटी और भतीजी को भी देना चाह रही थी लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाई. फिलहाल तीनों को गंभीर हालत में ट्रामा सैंटर में दाखिल करवाया गया है.दरअसल कमल और मनीषा की शादी को पांच साल हो गए हैं और दोनों के बीच मामूली कहासुनी तो होती रहती थी. कमल की मनीषा के साथ दूसरी शादी थी और दोनों के पास पहली शादी का एक-एक बच्चा था.मनीषा अपने सास-ससुर, पति, सौतेली बेटी और भतीजी को जान से मारना चाहती थी और उसने खाने में कुछ मिलाया और अपनी सौतेली बेटी साक्षी और भतीजी सोनाली को जब्रन खाना खिलाने की बात कहने लगी. लेकिन सौतेली बेटी और भतीजी ने खाना नहीं खाया और दोनों पढने के बहाने घर से बाहर चले गई.लेकिन मनीषा ने ये खाना अपने ससुर रामनाथ जोकि एक डाक्टर है उन्हें और अपने सास को तो दिया ही साथ ही उसने यह खाना अपने पति कमल को भी दे दिया . खाना खाने के बाद तीनों बेसुध होने लग गए और देखते ही देखते कोई कमरे के अंदर और कोई बाहर लोबी में गिर गया जबकि मनीषा की सास घर के बाहर के दरवाजे में जा गिरी.तीनों के जमीन पर गिरते ही मनीषा घर में पड़े कीमती समान और अपने पांच साल के बेटे को लेकर फरार हो गई, जबकि कुछ दिनों से उसने पहले ही अपने घर का समान बेचना शुरू कर दिया  था.कमल की बेटी और भतीजी जब घर पहुंची तो घर का नजारा अलग था. घर में पड़ा सारा समान बिखरा हुआ था और तीनों बेसुध पड़े हुए थे. दोनों बेटियों ने पड़ोसियों की मदद से तीनों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी महिला की तलाश शुरु कर दी है.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here